July 1, 2025
Shree ShreeYade Mata Ji ki Aarti – श्री श्रीयादें माता जी की आरती

॥ जय श्री श्रीयादे मैया॥
धीरे मत बोल तूं जयकारा, नाम मैया का है प्यारा।।
माता तूं है दीन दयालू हरदम रहूं मैं तेरा श्रद्धालू।
अन्न धन भरदो भंडारा,धीरे मत बोल तूं जयकारा, नाम मैया का है प्यारा।।
भक्त प्रहलाद को ज्ञान बताया, हरि नाम का मंत्र सुणाया।
बचा मंजारी को तारा,धीरे मत बोल तूं जयकारा, नाम मैया का है प्यारा।।
हिरण्यकश्यप का मान घटाया, सतयुग में तु अवतार धराया।
भक्त प्रहलाद उबारा,धीरे मत बोल तूं जयकारा, नाम मैया का है प्यारा।।
आज पिछड़ गये है हम सब, भूल गये है कर्म-धर्म सब।
कैसे होवे निसतारा,धीरे मत बोल तूं जयकारा, नाम मैया का है प्यारा।।
जब से माँ भूले हैं तुमको, तब से चैन नहीं हमको।
सुध्द-बुध्द देवों विचारा,धीरे मत बोल तूं जयकारा, नाम मैया का है प्यारा।।
माता श्रीयादें सब कुछ देवे,जे कोई नित्य प्रेम सु सेवे।
धन पुत्र देवे परिवारा,धीरे मत बोल तूं जयकारा, नाम मैया का है प्यारा।।
पूजा पाठ मैं कुछ नही जाणू, तेरी दया से सब सुख मांणू।
ये साचा है इतवारा,धीरे मत बोल तूं जयकारा, नाम मैया का है प्यारा।।
शरण माता जी की जे कोई आवे,प्रेम से धूप चढ़ावें।
पल में होवे भवपारा,धीरे मत बोल तूं जयकारा, नाम मैया का है प्यारा।।
गोपाल कहे ये वीनती हैं मोरी,सत्य कर्मों में श्रद्धा करोनी उजियारा।
धीरे मत बोल तूं जयकारा, नाम मैया का है प्यारा।।
“।। जय हो माता रानी की जय ।।”
॥ जय श्री श्रीयादे मैया॥